S--- title: सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर - Hindi Grammar ---

सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


सर्वनाम (Pronoun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(61) सर्वनाम जिसका प्रयोग एक वचन व बहुवचन दोनों में किया जा सकें?
(A) मेरा
(B) तुम्हारा
(C) जो
(D) तेरे
उत्तर- (C)

(62) सर्वनाम जिसका व्यवहार एकवचन में नहीं होता?
(A) मैं
(B) आप
(C) जो
(D) जिसने
उत्तर- (B)

(63) तुम अपना कार्य नहीं करते हो। रेखांकित शब्द कौन सा पुरुषवाचक सर्वनाम है?
(A) अन्य पुरुषवाचक
(B) उत्तम पुरुषवाचक
(C) मध्यम पुरुषवाचक
(D) निम्न पुरुषवाचक
उत्तर- (C)

(64) तुझे क्या हो गया है। रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
उत्तर- (C)

(65) जिसकी लाठी उसकी भैंस। रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
उत्तर- (D)

(66) ये भ्रष्टाचार के प्रबल विरोधी हैं। रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम है?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
उत्तर- (C)

(67) निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी सर्वनाम पुरुषवाची हैं।
(A) हम, तुम, ये, वे
(B) आप, कुछ, जो, यह
(C) जो, कोई, वह, स्वयं
(D) मैं,तुम,आप किसी
उत्तर- (A)

(68) किस वाक्य में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है?
(A) हम किसी को कुछ नहीं कह सकते।
(B) मेरा जो भाई तुम्हें मिला था, वह आगे जा रहा है।
(C) हम खुद ही इधर आ गए।
(D) आप कॉलेज कब जाओगे?
उत्तर- (A)

(69) किस वाक्य में संबंधवाचक सर्वनाम है?
(A) अयोध्या जाने के लिए किससे कहूँ?
(B) शर्माजी का घर यह नहीं, वह है।
(C) इसी घड़ी को देखों, यह बहुत उपयोगी है।
(D) तेते पाँव पसारिये, जेती लाँबी सौर।
उत्तर- (D)

(70) ‘तू’ सर्वनाम का प्रयोग किस क्रम में नहीं होता है?
(A) समीपता
(B) आत्मीयता
(C) अपमान
(D) संबंध बताने
उत्तर- (D)